परिचय

जीवन की उहापोह में व्यक्ति कुछ क्षण भगवत भजन, भक्ति के लिए नहीं निकाल पा रहा है जिज्ञासु प्रवृत्ति होने के कारण धार्मिक क्रियाकलापों के लिए सर्वप्रथम ऐसा क्यों यह विचार मन में आता है। इन सभी जिज्ञासाओं के लिए हम लेकर आ रहे हैं वैज्ञानिक तरीके से संशोधित धार्मिक ज्ञान। जो निश्चित ही जिज्ञासाओं जिज्ञासु प्रवृत्ति के मनुष्यों के लिए कारगर सिद्ध होगी।
मनुष्य के जन्म से मरण तक के अंतराल में अनेक घटनाएं होती रहती हैं उन घटनाओं समस्याओं का समाधान पूरी कोशिश करने के उपरांत भी नहीं हो पाता इसका हल वैदिक परंपरा से चली आ रही वैज्ञानिक ज्ञान से ढूंढना श्रेयस्कर है।